उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 60000 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षाएं 23, 24 व 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को दोनों शिफ्ट में होनी हैं ऐसे में एक दिन पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
चारबाग़ रेलवे स्टेशन और कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली , आलम यह था कि दूर-दूर से आए अभ्यर्थियों को ट्रेन के डिब्बे में जगह न मिलने पर रातभर टॉयलेट में खड़े होकर सफर करना पड़ा।
आपको बता दें, इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा फरवरी 2024 में लीक हो गयी थी, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने एग्जाम रद्द करने कि मांग की थी। हालाँकि सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा कर दिया था, जिसके बाद अब यह परीक्षा 23, 24, 25 व 30 और 31 अगस्त को 2 पालियों में आयोजित की जा रही है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से पुलिस परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।
आंकड़ों की माने, तो सिपाही भर्ती परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा को एक साथ आयोजित कराना प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन रहा है। ऐसे में, प्रशासन ने फैसला लिया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कि जायगी।
Add Comment