Home » पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी !
Career Tips Competitive Exams Educational Jobs and Careear Travel Uttar Pradesh

पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी !

UPPoliceBharti-reexam
UPPoliceBharti-reexam

वाराणसी से विभिन्न जिलों में जाने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं , साथ ही अभ्यार्थी बसों में भी निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। ऐसे में, भीड़ बढ़ने पर इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दें, अभ्यर्थियों को ये ट्रेनें कैंट, बनारस, सिटी स्टेशन और काशी से मिलेंगी। वहीं ट्रेनों का संचालन कैंट स्टेशन से प्रतापगढ़ रूट, मऊ और गाजीपुर व बलिया रूट पर होगा। जिसके लिए, बुधवार को उत्तर और पूर्वोत्तर रेल अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया ।

23, 24 व 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को दोनों शिफ्ट में परीक्षाएं होनी हैं, रेल अधिकारियों के अनुसार, रोजाना करीब 70 हजार अभ्यर्थियों की भीड़ इकठ्ठा होगी , साथ ही उनके परिजन व सहायक भी होंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए कैंट स्टेशन पर सुरक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही वर्कशॉप प्रबंधक को बसें दुरुस्त रखने, डिपो से अधिक से अधिक बसों का संचालन करने और अभ्यर्थियों द्वारा अधिक दबाव वाले रूटों पर बसें चलाने का आदेश दिया गया है।