उत्तर प्रदेश सरकार के करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों, 25 हजार अनुदेशकों और रसोइयों को दीपावली से पहले मानदेय वृद्धि का तोहफा मिल सकता है।मंगलवार को हुई बेसिक शिक्षा मंत्री और विभिन्न संगठनों की बैठक में मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर सकारात्मक सहमति जताई गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा, कि जल्द ही यह प्रस्ताव सीएम के सामने रखा जाएगा।कार्यकाल में हुई वार्ता में शिक्षामित्र संगठनो ने विद्यालयों में मेडिकल सुविधा व मृत शिक्षामित्रों के परिजनों के समायोजन की मांग की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला व महामंत्री सुशील कुमार ने बताया कि मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को भी आंगनबाड़ी में समायोजित करने पर विचार किया जाएगा।
अनुदेशक,शिक्षामित्रों और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने के तैयारी
1 month ago
34 Views
1 Min Read
Add Comment