Home » गांवों में कौशल विकास केंद्र शुरू करेगा YEIDA
Educational Personality Development

गांवों में कौशल विकास केंद्र शुरू करेगा YEIDA

YEIDA CEO Dr.Arunveer Singh
YEIDA CEO Dr.Arunveer Singh

यमुना प्राधिकरण जल्द ही अधिसूचित गांवों में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने वाला है । YEIDA सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने कहा कि सबसे पहले मास्टर प्लान एक में शामिल 96 गांवों में प्रथम चरण में कौशल विकास केंद्र शुरू किए जाएंगे जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों पर होगी।

औद्योगिक इकाईयां युवाओं को अपनी जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करेंगी जिसके बाद नक्शा 11 के आधार पर उनका चयन होगा । नक्शा 11 में किसान, उनकी जमीन और अधिग्रहण की स्थिति समेत कई अन्य जानकारियां दर्ज होती हैं ।यमुना प्राधिकरण में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा व आगरा जिले के 1149 गांव अधिसूचित हैं।

गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 171 गांवों को फेज एक के मास्टर प्लान में शामिल किया गया हैं, लेकिन प्राधिकरण अब तक केवल 96 गांवों की जमीन को ही अधिगृहीत कर पाई है। प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को चालीस प्रतिशत आरक्षण देने का नियम भी लागू किया है। साथ ही कंपनी को औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए आवंटित भूखंड की लीजडीड की शर्त में भी इसे शामिल किया है।

YEIDA CEO Dr.Arunveer Singh