Home » इस कारण से सलमान ने टाला टीज़र रिलीज़
Bollywood Celebrities Entertainment World

इस कारण से सलमान ने टाला टीज़र रिलीज़

SalmanKhan-59thBirthday
SalmanKhan-59thBirthday

सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान न केवल अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सलमान अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट के वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। बता दें, खान परिवार में इस ख़ास दिन को लेकर हमेशा डबल जश्न का माहौल होता है, क्योंकि सलमान खान इस खास दिन को अपनी प्यारी भांजी आयत के साथ मनाते हैं। आपको बता दें, सलमान खान के जन्मदिन का उनके फैंस काफी लम्बे समय से इन्तजार कर रहें थे। इसकी वजह जितने भाईजान हैं, उतनी ही उनकी अगली फिल्म सिकंदर। दरअसल, उनके जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज़ होने वाला था। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से इसकी रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।

SalmanKhan-59thBirthday