20 सितम्बर 1948 को मुंबई में जन्में भारतीय हिंदी फिल्म के निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रहें हैं। महेश भट्ट हिंदी सिनेमा के एक ऐसे फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं। महेश भट्ट अपनी कई सुपरहिट फिल्मों की बदौलत ही कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। अपने करियर के दौरान उन्होंने काफी संघर्षों का सामना किया। तो आइये जानते हैं महेश के जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें,
आपको बता दें, महेश भट्ट ने 26 साल की उम्र में अपने संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए ‘मंज़िलें और भी हैं’ से अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने लहू के दो रंग, आशिकी, सड़क, गुमराह, जिस्म2, मर्डर3 , वो लम्हें, दिल है के मानता नहीं और हम हैं राही प्यार के जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया।
इतना ही नहीं महेश भट्ट को साल 1979 में आई फिल्म ‘लहू के दो रंग’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स से दो बार नवाजा गया।
वहीं अगर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो उन्होंने पहली शादी लॉरेन ब्राइट से शादी की थी जिनसे उनकी मुलाकात स्कूल में हुई थी, लेकिन परवीन बॉबी से अफेयर की वजह से यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। और दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद महेश भट्ट अभिनेत्री सोनी राजदान से प्यार कर बैठे और 1986 में उनसे शादी कर ली। जिनसे इनकी दो बेटियां हैं शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट।
Add Comment