Home » पतले होने की वजह से हुई रिजेक्ट, फिर कैसे बनीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल
Bollywood Celebrities Entertainment World Movies

पतले होने की वजह से हुई रिजेक्ट, फिर कैसे बनीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल

76thBirthdayHemaMalini!
76thBirthdayHemaMalini!

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी अभिनेत्री होने के साथ ही एक फिल्म निर्देशक, नृत्यांगना, राजनेता और लेखिका भी हैं। अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से की थी। हेमा हिंदी सिनेमा की बेहद ही सुंदर और उम्दा अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीता है। आज भी दर्शक उनकी कई सुपरहिट फिल्में देखना पसंद करते हैं। आपको बता दें, 16 अक्तूबर, 1948 में तमिलनाडू में जन्मी हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।

एक समय ऐसा भी था जब उनको कोई काम देने के लिए राजी नहीं था। करियर के शुरूआती दिनों में अभिनेत्री ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया, खूब मेहनत करने के बाद भी लोग उनको फिल्मों में काम नहीं देते थे। वजह यह है कि वह शुरूआती दिनों में काफी पतली दिखती थीं।जिसकी वजह से उनको फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता था एक बार तो अभिनेत्री को चार दिन की शूटिंग के बाद भी फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था। जिसके बाद हेमा मालिनी ने फिल्म शोले, सीता और गीता, बागबान जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

बता दें, अब तक अभिनेत्री ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के लगभग हर सुपरस्टार के साथ काम किया है। आज हेमा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमा मालिनी आज कुल 129 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।