पुष्पा 2 फेम एक्टर अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर कुछ लोगों ने रविवार शाम जमकर पथराव और विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला तब और बिगड़ गया जब प्रदर्शनकारी एक्टर के घर में जबरजस्दी घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने यह प्रदर्शन किया। उन्होंने घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इस घटना के दौरान एक्टर अपने घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन पुलिस ने एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
अल्लू अर्जुन के घर में घुसे प्रदर्शनकारी
7 hours ago
5 Views
1 Min Read
Add Comment