Home » अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भड़के फैंस
Bollywood Celebrities Entertainment World

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भड़के फैंस

AlluarjunArrest-fans
AlluarjunArrest-fans

एक तरफ जहां देशभर में पुष्पा 2′ धमाल मचा रही है, वहीं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी मुश्किलों में घिरे हुए हैं। जी हाँ, दरअसल एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जिसकी खबर आने के बाद से उनके फैंस आग बबूला हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा हैं अल्लू अर्जुन के एक फैन ने हैंडल एक्स पर लिखा, आखिर माजरा क्या है? वो तो वहां मौजूद भी नहीं थे वहीं दूसरे ने लिखा कि, अगर क्रिकेट मैच के दौरान भगदड़ मच जाए तो क्या आप विराट कोहली को गिरफ़्तार करेंगे? वहीं कुछ फैंस का यह भी कहना है कि ये किसी राजनीतिक गुट का काम हो सकता हैं। इसके अलावा एक ने कहा कि, क्या बेवकूफी है,भगदड़ के लिए अभिनेता क्या करेगा? ये थिएटर के मालिक की जिम्मेदारी होती हैं, अभिनेता की नहीं।

जानकारी के मुताबिक, उन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंचे थे, उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी, ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई, इस दौरान भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सभी पर गंभीर आरोप हैं, साथ ही एक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।