शहंशाह, एंग्री यंग मैन, बॉलीवुड के महानायक और बिग बी जैसे कई नामों से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहें है। उनके खास दिन पर उन्हें दुनिया भर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं बॉलीवुड के शहंशाह की जन्मस्थली संगम नगरी प्रयागराज भी खास अंदाज में उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की कामना कर रही है। ऐसे में आइये जानते हैं इस ख़ास मौके पर उनके कुछ ख़ास किस्से,
अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था जो हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ है। अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया।
अभिताभ एक ऐसा नाम है जिसे किसी के परिचय की जरूरत नहीं है, इनकी आवाज़, इनकी एक्टिंग, इनकी अदाओं का तो हर कोई दीवाना है।
अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई सुपर हिट फिल्में दी। 1970 के दशक के दौरान उन्होंने बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की और तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्व बन गए। अमिताभ ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं।
एक आम आदमी से बॉलीवुड के शहंशाह बनने का उनका यह सफर काफी संघर्ष भरा रहा। हालांकि, उनकी लंबाई की वजह से कई बार उनका मजाक उड़ाया गया था। लेकिन मशहूर राज कपूर ने पहचान लिया था कि अमिताभ बच्चन आने वाले समय में सुपरस्टार बनेंगे। आपको बता दें, अमिताभ ने एक अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। फिर ‘जंजीर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
इसके बाद अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें और बागबान जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया।
Add Comment