लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब उनके भाई अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ साल 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। आपको बता दें कि एनआईए ने ये कार्रवाई तब की, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू अमेरिका में रहता है। वहीं से लॉरेंस के इशारे अपराध को अंजाम देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल है। बीते साल भी उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता है।
बाबा सिद्दीकी मामले में अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम
2 months ago
34 Views
1 Min Read
Add Comment