Home » बिगबॉस का नहीं आएगा नया सीज़न
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Maharashtra

बिगबॉस का नहीं आएगा नया सीज़न

BIGBOSS
BIGBOSS

Big boss इंडिया के सबसे फेमस रियलिटी शोज में से एक माना जाता है। हर साल दर्शक इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और करें भी क्यों न इस शो ने कई कंटेस्टेंट को नई पहचान जो दिलाई है। लेकिन वहीं अब इस शो को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे इस शो के फैंस का दिल टूट सकता है।



दरअसल…सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है बिग बॉस का अगला सीजन यानी बिगबॉस सीजन 19 नहीं बनाया जाएगा क्योंकि बिग बॉस को बनाने वाली कंपनी एंडेमॉल साइन इंडिया ने कलर्स चैनल के साथ अपनी पार्टरनशिप खत्म कर दी है। सूत्रों की माने तो बीते कुछ सीज़न से शो की TRP गिरती जा रही थी, जिसकी वजह से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा और स्टाफ के कई लोगों को नौकरी से निकालना पड़ा। हालांकि इन सभी वायरल खबरों की मेकर्स या कलर्स चैनल ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

Posts