Home » बर्दाश्त करने की भी एक हद होती है- सलमान खान
Celebrities Entertainment World OTT

बर्दाश्त करने की भी एक हद होती है- सलमान खान

Biggboss18Weekend
Biggboss18Weekend

इन दिनों बिग बॉस 18 में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस वीकेंड के वार में और भी हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिलने वाला है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की क्लास लेते नजर आ रहे हैं,
सलमान खान कहते हैं शिल्पा आपके रिश्तों का जो कंफ्यूजन है, आपके फेवरेट करण है या विवियन हैं। उन्होंने आगे कहा, करण बर्दाश्त करने की भी एक हद होती है और मुझे लगता है अब वो खत्म होने जा रही है। ये जो शिल्पा का फैसला था ये ईशा के सपोर्ट में ज्यादा था या करण के खिलाफ? सलमान की बातों पर जवाब देते हुए करणवीर मेहरा ने कहते हैं कि वे अब शिल्पा शिरोडकर को अपना दोस्त नहीं मानते। उन्होंने कहा शिल्पा के लिए लिए उनका वर्ड और उनका ग्रेटिट्यूड ऊपर था अगर वो दोस्ती ऊपर नहीं रख रहीं हैं तो मैं भी अब उनको दोस्त नहीं मानूंगा।