Home » अपनी शादी में बेहद खूबसूरत और अलग दिखी सोनाक्षी सिन्हा
Bollywood Celebrities Entertainment World

अपनी शादी में बेहद खूबसूरत और अलग दिखी सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर मुंबई के बांद्रा में दुल्हन के घर पर आयोजित प्राइवेट समारोह की पहली तस्वीरें शेयर कीं है. सोनाक्षी जटिल आइवरी डिटेलिंग वाली सफ़ेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को एक साफ-सुथरे बन में बांधा और सफ़ेद फूलों से सजावट की. उन्होंने अपने ब्राइडल अवतार को पूरा करने के लिए मैचिंग इयररिंग्स के साथ चोकर नेकलेस पहना था. दूसरी ओर ज़हीर ने सफ़ेद चिकनकारी कुर्ता सेट में इसे सिंपल रखा…. सोनाक्षी और ज़हीर तस्वीरों में अपने माता-पिता, परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपने विवाह की मुहर लगाते हुए दिखाई दिए . उन्होंने कहा, “इसी दिन, सात साल पहले 23june 2017 में हमने एक-दूसरे की आँखों में प्यार को देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया….उस प्यार न हमे इस पल तक पहुँचाया है. जहाँ हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों देवताओं के आशीर्वाद से. अब हम पति-पत्नी बन गए हैं. यहाँ प्यार, उम्मीद और एक-दूसरे के साथ सभी खूबसूरत चीजें हैं,…..