संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इस वक्त चर्चा में है और इससे भी अधिक चर्चे हैं बिब्बोजान.. बिब्बोजान यानी कि अदिति राव हैदरी, सीरीज में केंद्रीय भूमिका से इतर किरदार निभाने के बावजूद उन्होंने 10 सेकेंड में ऐसा जादू किया है कि रील्स वाली दुनिया में बस ‘बिब्बो ही बिब्बो’ छाई हैं.. पहले ही एपिसोड में एक ठुमरी है उसी के डांस सीक्वेंस में एक पल ऐसा आता है, जब अदिति बड़ी नजाकत और कामुकता के साथ ताल से कदम ताल करते हुए चलती हैं बस उनकी इसी चाल ने लोगों को दीवाना बना दिया है..खुद महिलाएं भी इससे प्रभावित हैं और इस तरह एक बार फिर उनके बीच सुंदरता के पैमाने को लेकर बहस सी छिड़ गई है कि जीरो फिगर और भरे-पूरे शरीर में क्या बेहतर है? खैर, अदिति राव हैदरी ने जो स्पेशल डांस मूव्स किए हैं, ऐसा करने वाली वह पहली अदाकारा नहीं हैं, बल्कि मुगल-ए-आजम में मधुबाला, पाकीजा में मीना कुमारी और बाजीराव मस्तानी में दीपिका भी इस तरह की मादक-मस्तानी चाल से फैंस को दीवाना बना चुकी हैं.
हीरामंडी में बिब्बो जान की ‘गजगामिनी’ चाल का सोशल मीडिया में आया भूचाल
7 months ago
87 Views
1 Min Read
Add Comment