कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती का एक गाना अखियां दे कोल हाल ही में रिलीज हुआ है, जोकि बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर इस गाने को लेकर कृति को लोगों की आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, खासकर इस गाने के सिग्नेचर स्टेप्स को लेकर लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय के क्रेजी किया रे डांस स्टेप्स को कॉपी किया है। जिसके बाद अब पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने भी इस गाने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए, अपने एक्स अकाउंट पर गाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि नकल करना चापलूसी भरा हो सकता है, लेकिन तब नहीं जब इसका मतलब किसी दिग्गज द्वारा बनाए गए क्लासिक को तोड़ना हो। कृपया रेशमा जी और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं। उनके संगीत को उस सम्मान के साथ माना जाना चाहिए जो वह चाहती है, न कि उसे सिर्फ़ एक और घिनौनी नकल बना दिया जाए।
ऐश्वर्या राय को कॉपी कर बुरी फंसी कृति सेनन
6 months ago
86 Views
1 Min Read

Add Comment