Home » ईद पर सलमान की सिकंदर हुई बेहाल
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Maharashtra

ईद पर सलमान की सिकंदर हुई बेहाल


सलमान खान, बॉलीवुड के वो सरताज जिन्होने अपनी हिट फिल्मों की वजह से सबका दिल जीत रखा है। एक वक्त था जब सलमान की फ्लॉप मूवी भी लोग बड़े चाव देखते थे। लेकिन सलमान की फिल्म सिकंदर की वजह से उनके फैंस का दिल टूट सकता है।



दरअसल…सिकंदर देखने के बाद ये यकीन करना मुश्किल है कि ये वही सलमान हैं जिन्होंने दबंग, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी हिट फिल्में दी हैं। आपको बता दें कि, सिकंदर देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे इसे टुकड़ों में बनाया गया है और छोटे छोटे विडियोज को लेकर ढाई घंटे के लिए तैयार किया गया है। फिल्म का पूरा फोकस सिर्फ सलमान के एक्शन दिखाने पर किया गया हैं और फिल्म एक सिक्वेंस से दूसरे सिक्वेंस पर भागती नजर आ रही है। वहीं रश्मिका मंदाना की बात करें तो इस फिल्म में वह जितनी फीकी दिखी शायद ही किसी फिल्म में दिखी हों। आपको कैसी लगी सलमान की सिकंदर मूवी हमे कमेंट करके जरूर बताएं।