राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म को रिलीज़ हुए एक महीने से भी ज्यादा हो गया है। लेकिन ये फिल्म आज भी थमने का नाम ही नहीं ले रही। आपको बता दें, यह फिल्म अपने रिलीज के छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है मगर अब भी ये हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। इतना ही नहीं यह फिल्म शाहरुख खान की जवान के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात देते हुए हिंदी की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। दरअसल यह फिल्म छठे संडे 600 करोड़ के पार हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 की रिलीज के बाद 39 दिनों की कुल कमाई 603.75 करोड़ हो गई है। ऐसे में ये देखना काफी मजेदार होगा कि इसका फाइनल लाइफटाइम कलेक्शन कहां तक जाता है।
चोटी के वार से सारे रिकॉर्ड किये ध्वस्त, सिनेमाघरों में मचा रही तहलका
3 months ago
62 Views
1 Min Read
Add Comment