IPL Virat vs pant दर्शकों को आईपीएल के जिस मेगा शो का इंतजार बेसब्री से है, वो हाईवोल्टेज मुकाबला कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। ये पहली बार होगा कि लखनऊ में कोहली का विराट शो देखने को मिलेगा जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी बेताब हैं। इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर (आरसीबी) की सेना बुधवार को राजधानी पहुंच गई है।
यहां पॉइंट्स टेबल पर नंबर2 वाली RCB का मुकाबला खराब फॉर्म से जूझ रही LSG के खिलाफ है ऐसे में दोनों ही टीमों ले लिए 2 प्वाइंट लेना बेहद जरूरी हैं. प्लेआफ में मजबूत दावेदारी के लिए इस मुकाबले में एलएसजी के सामने जीत ही एक मात्र विकल्प है। देखने वाली बात ये भी होगी कि आखिर फैंस अपनी होम टीम लखनऊ का साथ देंगे या किंग कोहली की RCB का ।।
Add Comment