बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

आपको बता दे कि, साल 2024 में भी सलमान और उनके घरवालों को एक बड़ा झटका लगा था जब गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके घर के बाहर लगातार हमलावरों ने फायरिंग की थी। जिसके बाद सलमान और उनके घर की सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखा जाने लगा लेकिन वहीं अब फिर से एक्टर के लिए धमकी भरे मैसेज आने लगे हैं। हालांकि,इस मैसेज को लेकर सलमान या उनकी फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है और मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया गया है।
Add Comment