Home » कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर का खुलासा
Bollywood Entertainment World

कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर का खुलासा

ComedianSunilPal-kidnap
ComedianSunilPal-kidnap

भारतीय कॉमेडियन एक्टर और वौइस् आर्टिस्ट सुनील पाल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले कॉमेडियन ने खुलासा किया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ किडनैपर्स ने 24 घंटों के लिए किडनैप कर लिया था, जिसके बाद रविवार को किडनैपर अर्जुन कर्णवाल का पुलिस ने एनकाउंटर कर लिया है। किडनैपर पुलिस पर फायरिंग करते हुए पुलिस की हिरासत से भागने की फिराक में था, गनीमत रही कि पुलिस टीम पहले से अलर्ट थी। ऐसे में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए किडनैपर अर्जुन कर्णवाल के पैर में गोली मार दी और आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि किडनैपर अर्जुन बदमाश लवी गैंग का मेंबर है। इन दोनों ने ही सुनील पाल को अगवा कर 8 लाख की फिरौती वसूली थी। इसके अलावा कई अन्य एक्टर व सितारों का अपहरण किया था यहां तक कि ये बदमाश शक्ति कपूर को भी अगवा करने के फ़िराक में थे।

ComedianSunilPal-kidnap