अपने चाय बनाने के अनोखे तरीके की वजह से फेमस डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में है.. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चाय पिलाने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के सीएम अपने साथियों के साथ डॉली चायवाले की चाय बनने का इंतज़ार कर रहे हैं। डॉली चाय बनाता है और फ़िर तीन अलग-अलग कांच के ग्लास में भरकर सीएम सैनी सहित तीन लोगों को चाय देता है..चाय पीने के बाद वह सीएम से चाय के स्वाद के बारे में भी पूछता है, जिस पर सीएम उसकी चाय की तारीफ करते हैं, आपको बता दे कि इससे पहले डॉली चायवाला दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स को चाय पिलाकर पूरे देश में चर्चा में आ गया था.
बिल गेट्स के बाद हरयाणा के CM नायाब भी हुए डॉली की चाय के मुरीद
8 months ago
93 Views
1 Min Read
Add Comment