स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपनी जान बचाने के लिए हाई कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट को अपनी जान पर खतरा बताते हुए ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है। उनका कहना है कि, अगर वो वापस मुंबई जाते हैं तो शिवसेना कार्यकर्ता उन्हें मार देंगे। कुणाल ने कोर्ट को बताया कि, शो में विवाद बढ़ने के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

उन्हें अब तक 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल्स और मैसेज आ चुके हैं। कुणाल के मुताबिक वो तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं इसीलिए वो वहां ट्रांजिट याचिका दायर कर सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रांजिट याचिका एक कानूनी उपाय है, जिसमें कोई व्यक्ति उस राज्य के कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगता है जहां वह मौजूद है, ताकि किसी दूसरे राज्य में दर्ज मामलों की गिरफ्तारी से बचा जा सके।
Add Comment