
कुणाल कामरा के इस विवादित वीडियो पर शिवसैनिकों ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस क्लब में कुणाल कामरा का यह विवादित शो हुआ था. इस बीच सोमवार को बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया था. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी.
KUNAAL KAMRA
Add Comment