Home » दिलजीत ने जीता पीएम मोदी का दिल
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Music Narendra Modi

दिलजीत ने जीता पीएम मोदी का दिल

DiljeetDosanjh
DiljeetDosanjh

नए साल के मौके पर मशहूर एक्टर और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास बातचीत की। साल के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसे यादगार मुलाक़ात बताया है। वहीं, पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर दिलजीत से बातचीत को ज़बरदस्त बताते हुए कहा कि उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की ओर से जारी वीडियो में वह फूलों के गुलदस्ते के साथ एंट्री करते नज़र आ रहे हैं और पीएम मोदी को देखते ही वो सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार कर रहे हैं। दूसरी ओर, पीएम मोदी ने भी ‘सत श्री अकाल’ कहते हुए सिंगर का स्वागत किया। इस मुलाकात पर दिलजीत ने पीएम मोदी से देश भर में टूर के बाद भारत की महानता के बारे में बातें की। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि जब उन्होंने पूरे देश में टूर किया तो पता चला कि ‘भारत महान’ क्यों कहा जाता है।

DiljeetDosanjh

About the author

Editor

Add Comment

Click here to post a comment

Posts