रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के गंभीर आरोप से घिरे यू-ट्यूबर एल्विश यादव से ईडी ने गुरुवार को आठ घंटे लंबी पूछताछ की। एल्विश से गायक फाजिलपुरिया के गाने में प्रयुक्त सांपों को लेकर भी कई बार सवाल किया गया पर वह चुप्पी साधे रहे। ईडी ने इससे पूर्व भी अगस्त माह में दो बार एल्विश से लंबी पूछताछ की थी। एल्विश गुरुवार सुबह ईडी कार्यालय पहुंचा, जहां शाम सात बजे तक उससे आय व संपत्ति पर सवाल जवाब एंव कई बिंदुओं पर पूछताछ हुई। एल्विश पर आरोप है कि गाने के लिए सांप उसी ने उपलब्ध कराए थे। अब उसके विरुद्ध कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किए जाने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि एल्विश की संपत्तियां जब्त किए जाने की भी तैयारी है।
एल्विश यादव की संपत्ति जप्त करेगी ईडी
3 months ago
49 Views
1 Min Read
Add Comment