Home » गेम चेंजर में दिखेगा राम चरण का जबरदस्त एक्शन
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Movies

गेम चेंजर में दिखेगा राम चरण का जबरदस्त एक्शन

GameChangerTeaser
GameChangerTeaser

साउथ एक्टर राम चरण के फैंस को जिस पल का इंतजार था वो पल आ गया। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस लगातार फिल्म और रामचरण के एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में राम चरण डबल रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका पहला रोल एक सख्त नौकरशाह का और दूसरा समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति का। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा अडवाणी में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म से वो साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।

GameChangerTeaser