Home » अगर हम किसी के लिए दीवाने हो…जरुरी नहीं कि वह भी हमारे लिए दीवाना हो
Bollywood Celebrities Entertainment World

अगर हम किसी के लिए दीवाने हो…जरुरी नहीं कि वह भी हमारे लिए दीवाना हो

JuhiChawla-Birthday!
JuhiChawla-Birthday!

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला आज 13 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है। आज भी उन्हें बेस्ट कॉमिक टाइम के लिए जाना जाता है। ये एक्ट्रेस कई सुपरहिट फिल्में देकर फैंस का दिल जीत चुकी हैं। आइये जानते हैं उनके जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें,

13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में जन्मी जूही चावला की मुस्कान पर पूरा जमाना फिदा हो जाता था। वो उस दौर की नेशनल क्रश हुआ करती थीं। 1986 में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जूही ने 1984 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था, उसी साल इन्होने मिस यूनिवर्स में नेशनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड भी जीता।

कयामत से कयामत तक

आपको बता दें, वो ऐसी इकलौती अभिनेत्री हैं, जिन्होंने एक टॉप मॉडल होने के साथ ही इतने सालों से इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं। अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी मॉडल इतने दिनों तक नहीं टिक सकी। जूही ने साल 1986 में आयी सल्तनत फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा पर उन्हें 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म से सफलता मिली। जिसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों जैसे अंदाज, साजन का घर, अंदाज अपना-अपना, आवारा, इश्क, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया, बोल राधा बोल, हम हैं राही प्यार के, पहला नशा, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में काम किया।

इंडियन प्रीमियर लीग की को-ओनर

फिल्मों में अभिनय के अलावा, जूही ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के तीसरे सीज़न के लिए प्रतिभा जज के रूप में भी कार्य किया है। वे कई स्टेज शो और कॉन्सर्ट टूर में भाग लेकर परोपकारी गतिविधियों में लगी हुई है। आपको बता दे, जूही चावला इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर भी हैं। उन्होंने 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की है, जिनसे उनके दो बच्चे भी हैं।