कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स (केजीएफ ) chapter २ के कल ३ साल पूरे हो गए हैं। फैन्स को एक बड़ी सौगात देते हुए कल यूट्यूब पर केजीएफ टीम ने एक शानदार और दमदार झलक दिखाते हुए केजीएफ ३ का ऐलान किया साउथ के सुपर स्टार रॉकी भाई कि अगली फ़िल्म केजीएफ 3 का इंतज़ार पूरे हिंदुस्तान को बेसब्री से है साथ ही साथ रॉकी भाई के किरदार के बाद अब यश अपनी आने वाली फ़िल्म टॉक्सिक को ले कर चर्चा में बने हुए है। गीतू मोहनदास निर्देशन मे बन रही गैंगस्टर फिल्म ‘Toxic’ मैं यश एक नए किरदार मै नज़र आयेगे इस फिल्म की ए झलक यश के जन्मदिन पर दिखाई गई जो की प्रशंसकों को बेहद पसंद आई। वहीं बात करे केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की तो वो अभी सालार 2 की शूटिंग में बिजी है और इसके बाद यश स्टारर केजीएफ 3 लाइन अप मे आ चुकी है
KGF Chapter 3

कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स (केजीएफ ) chapter २ के कल ३ साल पूरे हो गए हैं। फैन्स को एक बड़ी सौगात देते हुए कल यूट्यूब पर केजीएफ टीम ने एक शानदार और दमदार झलक दिखाते हुए केजीएफ ३ का ऐलान किया साउथ के सुपर स्टार रॉकी भाई कि अगली फ़िल्म केजीएफ 3 का इंतज़ार पूरे हिंदुस्तान को बेसब्री से है साथ ही साथ रॉकी भाई के किरदार के बाद अब यश अपनी आने वाली फ़िल्म टॉक्सिक को ले कर चर्चा में बने हुए है। गीतू मोहनदास निर्देशन मे बन रही गैंगस्टर फिल्म ‘Toxic’ मैं यश एक नए किरदार मै नज़र आयेगे इस फिल्म की ए झलक यश के जन्मदिन पर दिखाई गई जो की प्रशंसकों को बेहद पसंद आई। वहीं बात करे केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की तो वो अभी सालार 2 की शूटिंग में बिजी है और इसके बाद यश स्टारर केजीएफ 3 लाइन अप मे आ चुकी है
Add Comment