कवि कुमार विश्वास एक विवादित बयान को लेकर चर्चे में आ गये हैं। दरअसल, कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पड़ी करते हुए एक ऐसा बयान दिया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तो उनकी आलोचना हो ही रही है। वहीं अब कुमार विश्वास राजनीतिक दलों के निशाने पर भी आ गए हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका अंदाजा लग गया है।
उन्होंने कहा क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे? उन्होंने लिखा कि कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही, साथ ही अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया।उन्होंने कहाकि आप अपनी मर्जी से शादी करने पर सवाल उठा रहे हैं? क्या एक लड़की को यह हक नहीं कि वह अपनी मर्जी से विवाह करे? अब कौन किससे प्यार करेगा, कैसे विवाह करेगा इसका निर्णय भी धर्म के स्वयंभू ठेकेदार करेंगे क्या ? कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि दूसरों के बच्चों को रामायण और गीता पढ़ने की सीख देने वाले कवि महोदय, सोनाक्षी के पति के धर्म से नफरत करने में, आप रामायण में परस्पर प्रेम पर कितना मधुर अंकित है वो भूल गए? आपने रामायण का अध्ययन वाक़ई में किया होता तो प्रेम जरूर समझते। आपके अंदर राम कथा वाचक बनने की लालसा तो बहुत है, लेकिन प्रभु राम की शालीनता और मर्यादा का रत्ती भर गुण नहीं।
अगर आपके घर में बेटी होती तो….

Add Comment