
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने वाला विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था की स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला बोला है। कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर डेढ़ मिनट का एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में वो गाने के जरिए वित्त मंत्री को निर्मला ताई बुला रहे हैं। कुणाल वीडियो में तंज कसते हुए कह रहे हैं कि, आपका पैसा हो रहा है हवा हवाई, इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। कामरा आगे गाते हैं, देश में इतनी महंगाई, लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी हैं आईं। मिडिल क्लास को दबाने ये हैं आई कहते हैं इनको निर्मला ताई।
MAHARASTRA












Add Comment