Home » मर्दानी 3 की रिलीज़ डेट हुई कन्फर्म
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Maharashtra People

मर्दानी 3 की रिलीज़ डेट हुई कन्फर्म

MARDAANI 3
MARDAANI 3

https://youtube.com/shorts/RUR2pqKXkRo

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर मर्दानी बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने को तैयार है। “मर्दानी” फ्रेंचाइजी की पहली दोनों फिल्मों की सफलता के बाद वो अपनी आगामी फिल्म “मर्दानी 3” के लिए तैयार हैं। यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज़ डेट भी शेयर की है।

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी अपने फर्स्ट लुक में बंदूक ताने फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। हालांकि, अभी फिल्म के बाकी किरदारों की जानकारी नहीं दी गई है। यश राज फिल्म्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एक बार फिर होली के मौके पर अच्छाई-बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को वापसी कर रही हैं।