Home » “बेबी जॉन” में सलमान खान ने लगाया एक्शन का तड़का
Bollywood Entertainment World Movies

“बेबी जॉन” में सलमान खान ने लगाया एक्शन का तड़का

Movierelease-Babyjohn
Movierelease-Babyjohn

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ” बेबी जॉन” आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। जब से लोगों ने इस एक्शन मूवी का ट्रेलर देखा, तभी से लोग इस मूवी को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में देखना चाहते हैं। एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म वैसे तो साउथ की रिमेक है लेकिन इस फिल्म में वरुण के एक्शन और सलमान खान के कैमियो रोल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी सिर्फ एक सवाल के जवाब पर बनी है, सवाल है- मुंबई का डीएसपी, केरल में बेकरी वाला बनकर क्यों रह रहा है? बस इस सवाल का जवाब है ‘बेबी जॉन’। वरुण धवन स्टारर इस मूवी में सलमान खान के कैमियो रोल और उनके एक्शन की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। बेबी जॉन में वरुण के साथ साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। वहीं इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने विलेन का किरदार निभाया है।

Movierelease-Babyjohn