Home » नहीं रहे ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद ज़ाकिर हुसैन
India News Music

नहीं रहे ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद ज़ाकिर हुसैन

RIP-Zakirhussain
RIP-Zakirhussain

नहीं रहे भारतीय संगीत के सरताज तबला वादक जाकिर हुसैन। तकरीबन एक सप्ताह से वो सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि लंबे वक्त से जाकिर फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। ज़ाकिर को 1998 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था। विश्वभर में घुंघराले बाल और कुर्ता पजामा का ट्रेडिशनल ड्रेसकोड उनकी ख़ास पहचान थी।

RIP-Zakirhussain