Home » नाना पाटेकर आज होते अंडरवर्ल्ड डॉन
Bollywood Celebrities Entertainment World

नाना पाटेकर आज होते अंडरवर्ल्ड डॉन

Nanapatekar-Bollywoodactor
Nanapatekar-Bollywoodactor

नाना पाटेकर की जितनी तारीफ उनकी दमदार एक्टिंग की होती है, उतनी ही चर्चा उनके गुस्से की भी की जाती है। ये बात अभिनेता खुद मानते हैं। सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा कि, ‘लोग मुझसे डरते थे, मैं बहुत हिंसक था। ज्यादा बोलता नहीं था, सिर्फ अपने काम से सबसे बात करता था। उन्होंने कहा कि एक्टिंग ने मुझे आउटलेट दी है, मैं अगर एक्टिंग नहीं कर रहा होता तो आज अंडरवर्ल्ड का डॉन होता। हालांकि, उन्होंने आगे बताया कि उनमें पहले की तुलना में अब काफी बदलाव आ चुका है। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नाना पाटेकर ने बताया कि, आज उनके पास सब कुछ है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके लिए एक टाइम का खाना मिलना भी बहुत बड़ी बात थी।

Nanapatekar-Bollywoodactor