पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने उन्हें औकात में रहकर राजनीति करने” की चेतावनी दी। इसके साथ ही धमकी देने वाले ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और उनके अन्य ठिकानों की जानकारी होने का दावा भी किया है। आपको बात दें कि, पप्पू यादव ने पहले सलमान खान को धमकी मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कुछ बयान दिए थे और मुंबई में सलमान से मिलने की कोशिश भी की थी, हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। धमकी मिलने के बाद, पप्पू यादव ने राज्य के डीजीपी और गृह मंत्री से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और जेड श्रेणी सुरक्षा की आवश्यकता जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सुरक्षा का उचित प्रबंध नहीं किया गया तो इसके परिणामों की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार पर होगी।
औकात में रह कर राजनीति करो वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे
1 month ago
31 Views
1 Min Read
Add Comment