Home » बाहुबली फेम “प्रभास” को मिल गईं उनकी देवसेना! जल्द बनेंगे हैदराबाद के दामाद..
Bollywood Celebrities Entertainment World

बाहुबली फेम “प्रभास” को मिल गईं उनकी देवसेना! जल्द बनेंगे हैदराबाद के दामाद..

PRABHAS
PRABHAS

साउथ सुपरस्टार और बाहुबली एक्टर प्रभास जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं। उनके फैंस के लिए ये खबर बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि उनकी दुल्हन अनुष्का शेट्टी या कृति सेनन नहीं बल्कि हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी है। उनके फैंस आए दिन उनकी जोड़ी किसी न किसी को स्टार के साथ बनाते रहते है। मगर इस बार प्रभास की जोड़ी उनके परिवार ने बनाई है।

चाचा चाची संभाल रहे शादी की तैयारियों का जिम्मा

जानकारी के मुताबिक एक्टर के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है। हैदराबाद में शादी की तैयारियों की देख रेख प्रभास के चाचा कृष्णम राजू और चाची श्यामला देवी कर रही हैं। वहीं अभी तक परिवार की ओर से लड़की के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

अफवाहों पर न दें ध्यान

दरअसल, तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की शादी को लेकर कई बार खबरें आ चुकी हैं। लेकिन हाल ही में यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। फैंस भी इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए थे। हालांकि अभी तक एक्टर या उनकी टीम ने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की। वहीं सूत्रों के मुताबिक प्रभास के प्रवक्ता ने इस खबर को झूठ और फर्जी बताया है।