नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में राम और सीता के बाद अब रावण के रोल की एंट्री कन्फर्म हो गई है। काफी समय से ये खबर आ रही थी कि साउथ एक्टर यश फिल्म में रावण की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्टर को दिए गए एक इंटरव्यू में यश ने बताया कि, KGF3 जरूर बनेगी मगर अभी मैं ‘रामायण’ पर फोकस कर रहा हूं। रामायण’ में अपने रोल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ये बहुत ही फैसिनेटिंग कैरेक्टर है, मैं किसी और वजह से ये फिल्म करता ही नहीं। अगर मुझसे पूछा जाएगा कि ‘रामायण’ में मैं कोई और किरदार निभाना चाहता हूं? तो शायद नहीं। मेरे लिए एक एक्टर के तौर पर, रावण सबसे एक्साइटिंग किरदार है निभाने के लिए। मुझे इस किरदार के शेड्स और बारीकियां बहुत पसंद हैं। इसे अलग तरीके से निभाने का बहुत स्कोप है और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं ये कर पाऊंगा।’
रॉकी भाई निभाएंगे रामायण में रावण की भूमिका
2 months ago
45 Views
1 Min Read
Add Comment