
सलीम खान और जावेद अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे और टॉप राइटर्स में से एक हैं, दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी। ये बॉलीवुड के ऐसे राइटर्स हैं, जिनकी स्टोरी राइटिंग की पूरी दुनिया दीवानी है। लेकिन अब FIR के राइटर अमित आर्यन ने उन पर कंटेंट और आइडिया चोरी करने का आरोप लगाया है। दरअसल, डिजिटल डॉक्यूमेंट्री को दिए इंटरव्यू में अमित आर्यन ने कहा कि वह सलीम और जावेद को राइटर नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, जिनको सारी दुनिया सलाम करती है, उन्हें मैं राइटर नहीं मानता। उन दोनों ने अपनी जिंदगी में सिर्फ कॉपी ही कॉपी किया है। उन्हें राइटर नहीं, कॉपीराइटर कहना सही होगा। इतना ही नहीं, अमित आर्यन ने दीवार फिल्म की कहानी को गंगा जमुना की कॉपी बताया है। उन्होंने कहा कि दीवार फिल्म का क्लाईमैक्स और गंगा जमुना मूवी का क्लाईमैक्स लगभग एक जैसा है।
Add Comment