सलमान का ईद वाला जलवा लॉकडाउन में पड़ा फीका क्या सिकंदर मचा पाएगी धमाल, बॉलीवुड में वांटेड राधे एक था टाइगर जैसी हिट फिल्में देने वाले सलमान खान का एक अलग ही जलवा है हर ईद मे उनका बॉक्स ऑफिस पर छाना, हिट फिल्म देना आम बात हो चुकी है। लेकिन लॉकडाउन के बाद से उनका ये जलवा फीका पड़ गया है और सवाल अब है कि क्या इस बार ईद पर आने वाली फिल्म सिकंदर हिट हो पाएगी। दरअसल…90 में बॉलीवुड के टॉप स्टार बने सलमान खान के लिए 2000 की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन लॉकडाउन के बाद से लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप रही हैं ट्यूबलाइट,रेस,राधे, जैसी फिल्में भी जनता को कुछ खास पसंद नहीं आई। वहीं सिकंदर को लेकर जैसा माहौल बना हुआ है उसे देखते हुए किसी धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद कम नज़र आ रही है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या ईद पर रिलीज हो रही फिल्म सिकंदर सलमान खान का जलवा दोबारा बना पाती है।
https://youtube.com/shorts/HoXpII_sN4E
SALMAN KHAN
Add Comment