बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई। भेजने वाले ने कहा कि यदि सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। मैसेज में आगे लिखा था कि अगर सलमान खान ने पैसे देने में आना कानी की तो उसकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर कर दी जाएगी। जिसके बाद से पुलिस इस धमकी को लेकर जांच कर रही है और सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। आपको बता दें कि, इस धमकी के बाद से सलमान खान का परिवार चिंता में हैं और उन्होंने अपने घर में विजीटर्स के आने जाने पर रोक लगा दी है।
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की बड़ी धमकी
2 months ago
53 Views
1 Min Read
Add Comment