बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने बॉलीवुड का “सिकंदर” आ गया है। सलमान खान स्टारर मूवी सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसका ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है। “सिकंदर” का ट्रेलर रिलीज़ हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए की इसने 40 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और डायलॉग भाईजान के फैंस को खूब पसंद आ रहें है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसमें सिकंदर यानि सलमान खान को राजकोट का राजा दिखाया गया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, बाहुबली फिल्म के कटप्पा यानि कि सत्यराज भी हैं। वहीं इस फिल्म में सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी अहम किरदार की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
https://youtube.com/shorts/7Oa6p2NKuHI
SIKANDAR
Add Comment