Home » तीन दिनों में ही फ्लॉप हुई ‘सिकंदर’, थिएटर्स में कैंसिल हो रहे शो
Bollywood Celebrities Comedy Entertainment World India News Maharashtra Movies Music OTT TV

तीन दिनों में ही फ्लॉप हुई ‘सिकंदर’, थिएटर्स में कैंसिल हो रहे शो

हाल ही में रिलीज़ हुई सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को बीते 24 घंटों में ही भारी असफलता का सामना करना पड़ रहा है। रिलीज़ से पहले सलमान के फैंस को उम्मीद थी कि इस बार यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी और जबरदस्त कमाई करेगी। लेकिन फिल्म ने रिलीज़ होते ही फैंस को निराश कर दिया है। दो दिनों में ही थिएटर्स में दर्शकों की संख्या इतनी कम हो गई है कि कई जगहों पर सिकंदर के शो कैंसिल कर उसकी जगह दूसरी फिल्में लगाई जा रही हैं।

उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई ‘सिकंदर’
‘सिकंदर’ का सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतजार था मगर इस बार भी भाईजान कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। बड़े बजट में बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, शानदार वीएफएक्स और टॉप सितारे तो थे मगर फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं था।

तीन दिनों में ही कलेक्शन हुआ फुस

सिकंदर की ओपनिंग उम्मीद के मुकाबले बेहतर रही मगर दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई बेहद कम रही। बात करें पहले दिन की तो बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन ये आंकड़ा गिरकर 5 करोड़ पर आ गिरा। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म की कमाई 3 करोड़ पर ही सिमट गई। जानकारी के मुताबिक 150 करोड़ रूपये से ज्यादा के बजट में बनी ये फिल्म तीन दिनों में सिर्फ 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई।

*फिल्म निर्माताओं को बड़ा झटका
सिकंदर की ओपनिंग के हिसाब से फिल्म के प्रोड्यूसर को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। फिल्म प्रोड्यूसर्स का कहना है कि जिस तरह से ‘सिकंदर’ ने तीन दिनों में कलेक्शन किया गया उससे फिल्म की लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है। ऐसे अब मेकर्स इस फिल्म को जल्द से जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने पर विचार कर सकते हैं, ताकि कुछ हद तक नुकसान की भरपाई हो सके।

निष्कर्ष
‘सिकंदर’ की असफलता एक बार फिर साबित करती है कि सिर्फ बड़े बजट और बड़े सितारे ही किसी फिल्म की सलफलता की गारंटी नहीं होते। बदलते वक्त के साथ दर्शक अब अच्छी कहानियों की तलाश में हैं, और यदि फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, तो उसे खारिज कर दिया जाता है। ‘सिकंदर’ की असफलता से फिल्म इंडस्ट्री को ये सीख लेनी चाहिए कि कंटेंट ही असली किंग है!