Home » अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
Celebrities Entertainment World Supreme court

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

SushantSinghRajputDeathCase
SushantSinghRajputDeathCase

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत देते हुए लुकआउट सर्कुलर नोटिस को रद्द करने का फैसला बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए महाराष्ट्र सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही जस्टिस बीआर गवई ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि, महाराष्ट्र सरकार और सीबीआई, बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को इसलिए चुनौती दे रहे हैं क्योंकि आरोपी जानी-मानी शख्सियत है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पटना में उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके तुरंत बाद ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। आपको बता दें, लुकआउट सर्कुलर जारी होने के चलते रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों को विदेश जाने में काफी समस्या हो रही थी। जिसके चलते रिया चक्रवर्ती काफी समय से बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नोटिस रद्द करने की मांग कर रही थी।