Home » उर्वशी रौतेला ने खुद को बताया अधिष्ठात्री देवी
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Politics Uttarakhand Uttrakhand

उर्वशी रौतेला ने खुद को बताया अधिष्ठात्री देवी

URVASHI RAUTELA
URVASHI RAUTELA

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद को स्वर्ग की अप्सरा बताते हुए कह रही हैं कि लोग उनकी पूजा करते है। दरअसल…हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि, बद्रीनाथ मंदिर के पास मेरे नाम का एक मंदिर है जिसका नाम उर्वशी मंदिर है लोग वहां जाकर पूजा अर्चना करते है।



वहीं उनके इस बयान से उत्तराखंड में बवाल मच गया है। वहां के चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि, उर्वशी मंदिर इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी का हैं। बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका एक विशेष स्थान है और एक्ट्रेस के इस बयान की वजह से लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है। यदि वह अपने दिए गए बयान को वापस लेकर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।