Home » बाबा रामदेव ने बताया कोल्डड्रिंक को टॉयलेट क्लीनर
Health Health & Fitness Health Awareness India News Lifestyle People

बाबा रामदेव ने बताया कोल्डड्रिंक को टॉयलेट क्लीनर

BABA RAMDEV
BABA RAMDEV

योग गुरु और पतंजलि के सह संस्थापक बाबा रामदेव के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर हुए वीडियो से एक नया विवाद छिड़ गया है, जिसका नाम है शरबत जिहाद। दरअसल… रामदेव पतंजलि के गुलाब शरबत को प्रमोट करते हुए वीडियो में कह रहे हैं कि, एक कंपनी है जो शरबत बेचती है और उससे कमाए पैसों का इस्तेमाल मस्जिद और मदरसे बनाने में किया जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पतंजलि के शरबत पर कहा कि इसे पीने से गुरुकुल, आचार्यकुल , पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड बनाने में मदद मिलेगी।



साथ ही साथ उन्होंने कोल्डड्रिंक टॉयलेट क्लीनर करार देते हुए अपने वीडियो कैप्शन में लिखा कि ठंडा मतलब टायलेट क्लीनर। हालांकि पतंजलि की और से इस मामले को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। लेकिन इस शरबत जिहाद मामले की गूंज बता रही है कि आने वाले दिनों में मामला तेज होने वाला है।

Posts