सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड समेत एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस फिर लौट आया है। ये वायरस सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
अन्य देशों समेत भारत में भी कोरोना के 250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और पिछले एक हफ्ते में नए मामलों की संख्या 150 पार कर गई है, जिनमें महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु सबसे आगे हैं। इन बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों का कहना है कि, फिलहाल देश में कोरोना के मामले हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। जब तक इस वायरस से मौत या गंभीर बीमारी के ज्यादा मामले सामने नहीं आते, तब तक घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ मामलों की संख्या बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि स्थिति बिगड़ रही है।
Add Comment