Home » शराब के दामों पर भारी छूट साथ ही एक बोतल मुफ्त
Health Health & Fitness Health Awareness India News Local News - Lucknow People Politics Uttar Pradesh

शराब के दामों पर भारी छूट साथ ही एक बोतल मुफ्त

LUCKNOW
LUCKNOW

यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में शराब पीने वालों की लॉटरी लग गई है। शराब की दुकानों के बाहर बड़े बड़े पोस्टर लगाए हैं जिसमें ग्राहकों को भारी छूट के साथ साथ शराब की एक बोतल फ्री में दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह छूट सरकार की नई शराब नीति को देखते हुए दी जा रही है। इस नीति के तहत व्यापारियों के नए टेंडर 31 मार्च से लागू होंगे। ऐसे में 31 मार्च से पहले व्यापारियों के पुराने स्टॉक खत्म नहीं हो पाए तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। शराब एसोसिएशन के अधिवक्ता ने बताया कि व्यापारियों ने नई नीति के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की गई थी कि सरकार 31 मार्च से पहले बचा हुआ स्टॉक वापस ले। मगर कोर्ट ने इस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं की।

https://youtube.com/shorts/pn2Fxz

LUCKNOW