Home » आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा वासियों को मिलेगा उनका नया CM
Andhra Pradesh India News Odisha

आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा वासियों को मिलेगा उनका नया CM

आंध्र प्रदेश और ओडिशा को आज नए मुख्यमंत्री मिलने वाले हैं. तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सुबह 11 बजे केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. वहीं, शाम 4.45 बजे ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के जनता मैदान में मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे…. बात दे की तेलुगू देशम पार्टी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया …वहीं, ओडिशा की बात की जाए तो यहां बीजेपी ने 147 में से 78 ( अठट्तर) सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने एक दिन पहले ही मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना, जो आज सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे