Home » चंद्रबाबू नायडू ने लिया हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शपथ
Andhra Pradesh India News

चंद्रबाबू नायडू ने लिया हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शपथ

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राज्य के नए सीएम की शपथ लेने के बाद अब एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं. तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे नायडू ने मंदिर से भ्रष्टाचार खत्म करके हिंदू धर्म की रक्षा करने की शपथ ली है. चौथी बार शपथ लेने के बाद अपनी पहली धार्मिक यात्रा में सीएम चंद्रबाबू नायडू परिवार के साथ तिरुमाला पहुंचकर पूजा-अर्चना की. नायडू अपनी पत्नी, बेटे नारा लोकेश, बहू और कुछ रिश्तेदारों के साथ तिरुपति के तिरुमाला पहुंचे थे…उन्होंने पवित्र पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने इस दौरान ही तिरुपति-तिरुमाला प्रशासन को शुद्ध करने की शपथ भी ली.